दुनिया की सबसे खूबसूरत मोहब्बत वह समय होता है जब दो लोग एक-दूसरे के लिए जान से ज्यादा प्यार करते हैं। वे एक-दूसरे के लिए हमेशा उपलब्ध रहते हैं और दोस्ती और विश्वास के साथ एक दूसरे के साथ हंसते, खुशी मनाते हैं। इस मोहब्बत के रिश्ते में दोनों व्यक्तियों के बीच समझौता और संवाद का महत्व होता है जो उन्हें समृद्ध बनाता है। एक-दूसरे के अभाव में वे अधूरे होते हैं लेकिन जब वे साथ होते हैं, तो उनकी दुनिया पूरी तरह से स्पष्ट हो जाती है। इसलिए, खूबसूरत मोहब्बत एक साथ रहने का उत्साह जीतती है जो जीवन भर के लिए बना रहता है। तो हम आज की इस पोस्ट में आपके लिए लाए हैं! खूबसूरत मोहब्बत शायरी, सच्ची मोहब्बत शायरी, Shayari on mohabbat in hindi, शायरी मोहब्बत, Sad mohabbat shayari, खूबसूरत मोहब्बत शायरी Hindi, जिसे आप अपने चाहने वालों को भेजकर उन्हें अपनी दिल की बात कर सकते हैं!
वो मेरे दिल पर,सिर रखकर सोई थी बेखबर,
हमने धड़कन ही रोक ली,कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए.!!
इतनी मतलबी हो गई हैं आँखें मेरी,
कि तेरे दीदार के बिना,दुनिया अच्छी नहीं लगती.!!
तुम बिन ज़िंदगी सूनी सी लगती है,
हर पल अधूरी सी लगती है,
अब तो इन साँसों को अपनी साँसों से जोड़ दे,
क्योंकि अब यह ज़िंदगी,
कुछ पल की मेहमान सी लगती है. .!!
तेरे वजूद में मै काश यूं उतर जाऊ,
तू देखे आइना और मै, तुझे नज़र आऊ.!!
मैं तेरे प्यार में इतना ग़ुम होने लगा हूँ,
जहाँ भी जाऊं बस तुम्हें ही सामने पाने लगा हूँ,
हालात यह हैं कि हर चेहरे में तू ही तू दिखता है,
ऐ मेरे खुदा अब तो मैं खुद को भी भुलाने लगा हूँ.!!
जब कोई ख्याल दिल से टकराता है,
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है,
कोई सब कुछ कहकर, प्यार जताता है,
कोई कुछ ना कहकर भी, सब बोल जाता है.!!
घर से बाहर वो नक़ाब में निकली,
सारी गली उनकी फिराक में निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से,
और हमारी ही तस्वीर,उनकी किताब से निकली.!!
मैं और उसको भूल जाऊँ,
कैसी बात करते हो,सूरत तो फिर भी सूरत है,
वो नाम भी प्यारा लगता है.!!
सीने में दिल तो हर एक के होता है,
लेकिन हर एक दिल में प्यार नहीं होता,
प्यार करने के लिए तो दिल होता है,
दिल में छुपाने के लिए प्यार नहीं होता.!!
निकलते हैं तेरे आशियां के आगे से,
यह सोच कर कि तेरा दीदार हो जायेगा,
खिड़की से तेरी सूरत न सही,
तेरा साया तो नजर आएगा.!!
ज़िंदगी जीने के लिए मुझे दुआ चाहिए,
उस पर किस्मत की भी वफ़ा चाहिए,
खुदा के रहम से सब कुछ है मेरे पास,
बस प्यार करने के लिए,आप जैसा
कोई महबूब चाहिए.!!
Pyar Mohabbat Shayari
दिल के लुट जाने का इज़हार ज़रूरी तो नहीं,
यह तमाशा सरे बाजार ज़रूरी तो नहीं,
मुझे था इश्क़ तेरी रूह से और अब भी है,
जिस्म से कोई सरोकार ज़रूरी तो नहीं.!!
यह रात इतनी तन्हा क्यों होती है,
किस्मत से अपनी सबको शिकायत क्यों होती है,
अजीब खेल खेलती है ये किस्मत भी,
जिसे पा नहीं सकते,उसी से मोहब्बत क्यों होती है.!!
प्यार में कोई तो दिल तोड़ देता है,
दोस्ती मेँ कोई तो भरोसा तोड़ देता है,
जिंदगी जीना तो कोई गुलाब से सीखे,
जो खुद टूट कर दो दिलों को जोड़ देता है.!!
इत्तेफ़ाक़ से यह हादसा हुआ है,
चाहत से मेरा वास्ता हुआ है,दूर रह कर बड़ा बेताब था दिल,
पास आ कर भी हाल बुरा हुआ है.!!
तेरे हर ग़म को अपनी रूह में उतार लूँ,
ज़िंदगी अपनी तेरी चाहत में सवार लूँ,
मुलाक़ात हो तुझसे कुछ इस तरह मेरी,
सारी उम्र बस एक मुलाक़ात में गुज़ार लूँ.!!
आईने में भी खुद को झांक कर देखा,
खुद को भी हमने तनहा करके देखा,
पता चल गया हमें कितनी मोहब्बत है आपसे,
जब तेरी याद को दिल से जुदा करके देखा.!!
ज़माने भर में आशिक कोई हमसा नही होगा,
खूबसूरत सनम भी कोई तुमसा नहीं होगा,
मर भी जाये उसकी बाहों में,तो कोई गम नही यारो,
क्योंकी उसके आँचल से खूबसूरत,कोई कफ़न नहीं होगा.!!
सरे राह जो उनसे नज़र मिली,
तो नक़्श दिल के उभर गए,हम नज़र मिला कर झिझक गए,
वो नज़र झुका कर चले गए.!!
~Mirza
Ghalib
मैंने अपनी हर एक सांस,तुम्हारी गुलाम कर रखी है,
लोगो में ये ज़िन्दगी बदनाम कर रखी है,
अब ये आइना भी किस काम का मेरे,
मैंने तो अपनी परछाई भी,तुम्हारे नाम कर रखी है.!!
लाख बंदिशें लगा दे यह दुनिया हम पर,
मगर दिल पर काबू हम कर नहीं पायेंगे,
वो लम्हा आखिरी होगा हमारी ज़िन्दगी का,
जिस पल हम तुझे इस दिल से भूल जायेंगे.!!
यूँ नज़रों से आपने बात की,और दिल चुरा ले गए,
हम तो समझे थे अजनबी आपको,
पर दे कर बस एक मुस्कुराहट अपनी,
आप तो हमें अपना बना गए.!!
कितनी जल्दी ये मुलाकात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नहीं की बरसात गुजर जाती है,
अपनी यादो से कह दो की यूं सताया न करे,
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है.!!
ना मैं ख्याल में तेरे ना मैं गुमान में हूँ,
यकीन दिल को नहीं है कि इस जहान में हूँ,
खुदाया रखियेगा दुनिया में सरफ़राज़ मुझे,
मैं पहले इश्क़ के, पहले इम्तिहान में हूँ.!!
Mohabbat Shayari Hindi
कब तक वो मेरा होने से इंकार करेगा,
खुद टूट कर वो एक दिन मुझसे प्यार करेगा,
इश्क़ की आग में उसको इतना जला देंगे,
कि इज़हार वो मुझसे सर-ए-बाजार करेगा.!!
कभी मोहब्बत करो तो हमसे करना,
दिल की बात जुबाँ पर आये तो हम से कहना,
न कह सको कुछ तो आँखें झुका लेना,
हम समझ जायेंगे हमें तुम न कुछ कहना.!!
जो एक बार दिल में बस जाये,
उसे हम निकाल नहीं सकते,जिसे दिल अपना बना ले,
उसे फिर कभी भुला नहीं सकते,
वो जहाँ भी रहे ऐ खुदा हमेशा खुश रहे,
उनके लिए कितना प्यार है,हमें ये कभी हम जता नहीं सकते. !!
ऐसा क्या कह दूं कि तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए,
तुझे पाना नहीं तेरा हो जाना है मन्नत मेरी,
ऐसा क्या कर दूं कि ये मन्नत पूरी हो जाए.!!
वो लाख तुझे पूजती होगी,
मगर तू खुश न हो ऐ खुदा,वो मंदिर भी जाती है तो,
मेरी गली से गुजरने के लिए.!!
तेरी आवाज़ की शहनाइयों से प्यार करते हैं,
तस्सवुर मैं तेरे तन्हाइयों से प्यार करते हैं,
जो मेरे नाम से तेरे नाम को जोड़े ज़माने वाले,
उन चर्चों से अब हम प्यार करते हैं.!!
मुद्दत से दूर थे हम-तुम,
एक ज़माने के बाद मिलना अच्छा लगा,
सागर से गहरा लगा प्यार आपका,
तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा.!!
लोगों ने कहा तुम उसको,याद क्यों करते हो,
जो तुम्हे याद ही नहीं करता,
तड़प कर दिल बोला,मोहब्बत करने वाले,
कभी मुक़ाबला नहीं करते.!!
कैसा सितम है आपका,
यह कि रोने भी नहीं देता,करीब आते नहीं और,
खुद से जुदा होने भी नहीं देता.!!
यूँ ही तो नहीं दिल मेरा तुझे तलाशता फिरता,
कर यकीन मंज़िल का तू ही है किनारा मेरा,
यूँ ही तो नहीं आयी सदा तेरी हवाओं में बह कर,
हौले से तूने ही होगा नाम पुकारा मेरा.!!
Mohabbat Shayari in Hindi
याद आयेगी हमारी तो बीते कल की,
किताब पलट लेना,यूँ ही किसी पन्ने पर,
मुस्कुराते हुए हम मिल जायेंगे.!!
जिस रंग में देखो उसे वो पर्दानशीं है,
और उस पे ये पर्दा है कि पर्दा ही नहीं है,
मुझ से कोई पूछे तेरे मिलने की अदायें,
दुनिया तो यह कहती है कि मुमकिन ही नहीं है.!!
~
Jigar Moradabadi
अब भी आता है तेरा नाम,मेरे नाम के साथ,
लोग जल जल कर ख़ाक हुए जाते हैं,
उड़ता है दिल से जैसे धुआँ,
बस वो छूने से ही राख हुए जाते है.!!
उसे मैं ढाँप लेना चाहता हूँ,
अपनी पलकों में,इलाही उस के आने तक,
मेरी आँखों में दम रखना.!!
~
Qateel Shifai
मुझे भी अब नींद की तलब नहीं रही,
अब रातों को जागना अच्छा लगता है,
मुझे नहीं मालूम वो मेरी किस्मत में है या नहीं,
मगर उसे खुदा से माँगना अच्छा लगता है.!!
अपने घर की खिड़की से मैं आसमान को देखूँगा,
जिस पर तेरा नाम लिखा है,
उस तारे को ढूँढूँगा,तुम भी हर शब दिया जला कर,
पलकों की दहलीज़ पर रखना,
मैं भी रोज़ एक ख़्वाब,तुम्हारे शहर की जानिब भेजूँगा.!!
~
Amjad Islam Amjad
आप को भूल जाऊं यह नामुमकिन सी बात है,
आप को न हो यकीन यह और बात है,
जब तक रहेगी साँस तब तक आप रहोगे याद,
टूट जाये यह साँस तो यह और बात है.!!
कहीं शेर ओ नग़्मा बन के,
कहीं आँसुओं में ढल के,वो मुझे मिले तो लेकिन,
कई सूरतें बदल के.!!
~
Khumar Barabankvi
कैसे कहूँ कि अपना बना लो मुझे,
बाहों में अपनी समा लो मुझे,
बिन तुम्हारे एक पल भी कटता नहीं,
आ कर एक बार मुझ से चुरा लो मुझे.!!
हिचकियों से एक बात का पता चलता है,
कि कोई हमें याद तो करता है,
बात न करे तो क्या हुआ,कोई आज भी हम पर कुछ,
लम्हें बरबाद तो करता है.!!
साहिल पर खड़े-खड़े हमने शाम कर दी,
अपना दिल और दुनिया आप के नाम कर दी,
ये भी न सोचा कैसे गुज़रेगी ज़िंदगी,
बिना सोचे-समझे हर ख़ुशी आपके नाम कर दी.!!
तेरे मिलने की आस न होती,
तो ज़िंदगी आज यूँ उदास न होती,
मिल जाती कभी तस्वीर जो तेरी,
तो हमको आज तेरी तलाश न होती.!!
संगमरमर के महल में,तेरी ही तस्वीर सजाऊंगा,
मेरे इस दिल में ऐ प्यार,तेरे ही ख्वाब सजाऊंगा,
यूँ एक बार आजमा के देख,तेरे दिल में बस जाऊंगा,
मैं तो प्यार का हूँ प्यासा जो, तेरे आगोश में मर जाऊगा.!!
माना कि किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही,
पर ये सच है कि मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,
उस के दिल मे, उसकी यादो मे कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही.!!
मेरे पीठ पर जो जख्म है,वो अपनों की निशानी हैं,
वरना सीना तो आज भी, दुश्मनो के इंतजार मे बैठा है.!!
जिनको हमने चाहा,मोहब्बत की हदें तोड़ कर,
आज उसने देखा नहीं निगाह मोड़ कर,
ये जान कर बहुत दुःख हुआ मुझे,
कि वो खुद भी तन्हा हो गये मुझे छोड़ कर.!!
न आज लुत्फ़ कर इतना कि,कल गुज़र न सके,
वह रात जो कि तेरे गेसुओं की रात नहीं,
यह आरजू भी बड़ी चीज़ है मगर हमदम,
विसाले यार फकत आरजू की बात नहीं.!!
~
Faiz Ahmad Faiz
कोई तीर जैसे जिगर के पार हुआ है,
जाने क्यों दिल इतना बेक़रार हुआ है,
पहले कभी देखा न मैंने तुम्हें,फिर भी क्यों ऐ अजनबी,
इस कदर तुमसे प्यार हुआ है.!!
मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा होगा,
बन के रूह मेरे जिस्म में उतर जाओ
तो अच्छा होगा,किसी रात तेरी गोद में
सिर रख के सो जाऊं,फिर उस रात की कभी सुबह ना हो
तो अच्छा होगा.!!
सपनों की दुनिया में हम खोते चले गए,
मदहोश न थे पर मदहोश होते चले गए,
ना जाने क्या बात थी उस चेहरे में,
ना चाहते हुए भी उसके होते चले गए.!!
जब आंसू आए तो रो जाते हैं,
जब ख्वाब आए तो खो जाते हैं,
नींद आंखो में आती नहीं,बस आप ख्वाबो में आयेंगे,
यही सोच कर सो जाते हैं.!!
आंखों को जब किसी की चाहत हो जाती है,
उसे देख के ही दिल को राहत हो जाती है,
कैसे भूल सकता है कोई किसी को,
जब किसी को किसी की आदत हो जाती है.!!
जिस तरह रगों में खून रहता है,
इस तरह तेरी चाहत का जुनून रहता है,
ज़िंदगी की हर ख़ुशी मंसूब है तुमसे,
बात हो तुमसे तो दिल को सुकून रहता है.!!
माना कि किस्मत पे मेरा कोई ज़ोर नही,
पर ये सच है कि मोहब्बत मेरी कमज़ोर नही,
उसके दिल में, उसकी यादो में कोई और है लेकिन,
मेरी हर साँस में उसके सिवा कोई और नही.!!
आँसू आ जाते हैं आँखों में,
पर लबों पर हंसी लानी पड़ती है,
ये मोहब्बत भी क्या चीज़ है यारो,
जिस से करते हैं उसी से छुपानी पड़ती है.!!
बड़ी मुद्दत से चाहा है तुम्हे,
बड़ी दुआओ से पाया है तुम्हे,तुझे भुलाने का सोचूं भी कैसे,
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुम्हें.!!
इस दिल की हर धड़कन का
एहसास हो तुम,तुम क्या जानो हमारे लिए
कितने ख़ास हो तुम,जुदा होकर तुमने हमे
मौत से भी बदतर सज़ा दी है,फिर भी इस तड़पते हुए दिल ने
तुम्हें खुश रहने की दुआ दी है.!!
ग़म-ए-दुनिया भी,ग़म-ए-यार में शामिल कर लो,
नशा बढ़ता है शराबें जो शराबों में मिलें,
अब न वो मैं हूं न तू हैन वो माज़ी है फ़राज़ जैसे दो साये,
तमन्ना के सराबों में मिलें.!!
~
Ahmad Faraz
तेरा एहसान हम कभी चुका नहीं सकते,
तू अगर माँगे जान तो इंकार कर नहीं सकते,
माना कि ज़िंदगी लेती है इम्तिहान बहुत,
तू अगर हो हमारे साथ तो,हम कभी हार नहीं सकते.!!
होठों पर मोहब्बत के फ़साने नहीं आते,
साहिल पर समंदर के खजाने नहीं आते,
पलकें भी चमक उठती हैं सोते हुए हमारी,
आँखों को अभी ख्वाब छुपाने नहीं आते.!!
~
बशीर बद्र
निकला करो इधर से भी होकर कभी कभी,
आया करो हमारे भी घर पर कभी कभी,
माना कि रूठ जाना यूँ आदत है आप की,
लगते मगर हैं अच्छे,आपके ये तेवर कभी कभी. !!
कब तक होश संभाले कोई,होश उड़े तो उड़ जाने दो,
दिल कब सीधी राह चला है,राह मुड़े तो मुड़ जाने दो.!!
तो दोस्तों हम आशा करते हैं कि आपको यह शायरी का संग्रह बहुत पसंद आया होगा।
पसंद आया हो तो आप सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूले!